चिकित्सा सामग्री लेने के लिए कई देशों के कार्गो विमान चीन पहुंचे
बीजिंग, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन विभिन्न देशों के लिए कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए चिकित्सा सामग्री का पहला गंतव्य बना हुआ है। फिलहाल कई देशों ने चिकित्सा सामग्री खरीदने के लिए चीन में अपने कार्गो विमान भेजे हैं।
4 अप्रैल की रात अल्जीरियाई वायु सेना के दो परिवहन विमान शांगहाई पूतोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। मास्क समेत बड़ी मात्रा में चिकित्सा सामग्री लेकर दोनों विमान रवाना हो गये।
रूसी वायु सेना के दो परिवहन विमान भी उसी दिन पूतोंग हवाई अड्डे पर उतरे। मास्क समेत सामान लेकर वे भी रूस वापस चले गये। तीसरा रूसी विमान भी उस दिन की रात पूतोंग पहुंचा और 5 अप्रैल को वापस रवाना हुआ।
8 अप्रैल को ईराक सेना और कुवैत सेना के कार्गो विमान क्वांगचो हवाई अड्डे पर उतरे। मास्क, वेंटीलेटर जैसी चिकित्सक सामान लेकर स्वदेश रवाना हो गये।
इसी दिन एक चार्टर कार्गो विमान ने वुहान थ्येन ह हवाई अड्डे से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी, जिस पर 20 टन मास्क, सुरक्षात्मक कपड़े, चिकित्सक उपकरण जैसे सामान लदे थे। बता दें कि हुपेइ चीन के चिकित्सक उपकरण उत्पादन के मुख्य प्रांतों में से एक है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)
Created On :   15 April 2020 8:00 PM IST