चीन का उच्च संकल्प नम्बर 12 उपग्रह प्रक्षेपित

China launches high resolution number 12 satellite
चीन का उच्च संकल्प नम्बर 12 उपग्रह प्रक्षेपित
चीन का उच्च संकल्प नम्बर 12 उपग्रह प्रक्षेपित

बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने लांग मार्च नम्बर 3 सी रॉकेट से उपग्रह प्रक्षेपित किया।

यह उपग्रह पृथ्वी का अवलोकन करने के लिए माइक्रोवेव सुदूर संवेदन उपग्रह है। इसका भूमि की स्थिति, शहरी नियोजन, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसल उपज अनुमान और आपदा रोकथाम आदि में इस्तेमाल किया जाएगा। यह उपग्रह बेल्ट एंड रोड के निर्माण तथा रक्षा के निर्माण के लिए सूचना गारंटी प्रदान कर सकेगा। यह प्रक्षेपण चीन के लांग मार्च रॉकेटों का 320वां मिशन है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   28 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story