चीन ने महामारी से निपटने अफ्रीकी देशों में विशेषज्ञ भेजे
बीजिंग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन ने महामारी से निपटने अफ्रीकी देशों में विशेषज्ञ भेजे हैं। कई चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ समूह इथियोपिया आदि अफ्रीकी देशों में पहुंचे। इन विशेषज्ञों ने चीन में महामारी विरोधी कार्य में बहुत कुछ अनुभव सीखे, अब वे अफ्रीका पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ इस महामारी से निपटेंगे।
इथियोपिया के अलावा, चीन सरकार ने विशेषज्ञ समूह बुर्किना फासो में भी भेजा। बुर्किना फासो के राष्ट्रपति काबोरे ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे चीन से आए बारह चीनी चिकित्सा विशेषज्ञों का हार्दिक स्वागत करते हैं। वे इन विशेषज्ञों को धन्यवाद देना चाहते हैं।
वहीं हाल ही में चीन सरकार और चीनी कंपनी द्वारा अफ्रीकी देशों के लिए प्रदान की गयी चिकित्सा आपूर्ति सामग्री भी अफ्रीका पहुंच चुकी है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   18 April 2020 8:00 PM IST