चीन : अल्ट्रा एचडी वीडियो ऑडियो प्रयोगशाला का निर्माण शुरू
बीजिंग, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय अल्ट्रा एचडी वीडियो ऑडियो प्रयोगशाला का निर्माण शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में शुरू हुआ। यह चीन की पहली अल्ट्रा एचडी वीडियो ऑडियो प्रयोगशाला है। इसका निर्माण चाइना मीडिया ग्रुप(सीएमजी) द्वारा किया जा रहा है।
चीनी प्रचार-प्रसार के उप मंत्री एवं सीएमजी के डायरेक्टर शन हाईश्योंग, शांगहाई नगरपालिका की सीपीसी कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मेयर यिंग योंग, शांगहाई च्याओथोंग विश्वविद्यालय की सीपीसी पार्टी के महासचिव चांग सश्येन ने निर्माण शुरू करने के समारोह में हिस्सा लिया।
मौके पर शन हाईश्योंग ने कहा कि इस प्रयोगशाला का निर्माण सीएमजी द्वारा 5जी-4के/8के-एआई विकास रणनीति को आगे बढ़ाने का एक अहम कदम है, जो अंतर्राष्ट्रीय नई मीडिया की रचना करने का अहम माध्यम है। प्रयोगशाला शांगहाई के समुन्नत शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान के संसाधनों के सहारे मीडिया, संचार और सूचना तकनीक क्रांति की उपलब्धियों का पूरा प्रयोग कर देश में एक मिसाल केंद्र की रचना करेगी।
गौरतलब है कि यह प्रयोगशाला शांगहाई के श्वूहुई पिनच्यांग अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में स्थित है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   7 Dec 2019 8:01 PM IST