मॉस्क बनाने में क्वालिटी का पूरा ध्यान रख रही चीनी कंपनियां

Chinese companies taking full care of quality in making masks
मॉस्क बनाने में क्वालिटी का पूरा ध्यान रख रही चीनी कंपनियां
मॉस्क बनाने में क्वालिटी का पूरा ध्यान रख रही चीनी कंपनियां

बीजिंग, 1 मई (आईएएनएस)। जब से विश्व भर में कोविड-19 की महामारी ने पैर पसारे हैं, तब से मास्क की डिमांड में भारी इजाफा इजाफा हुआ है। कोई भी देश अपने यहां पूरी तरह से मॉस्क व ग्लव्ज आदि बचाव संबंधी चीजों की मांग पूरा करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में मॉस्क बनाने वाली कंपनियों पर बहुत दबाव है। इस बीच कुछ देशों का आरोप है कि चीन में वायरस से बचाव संबंधी उपकरणों में खामियां सामने आ रही है।

इसे देखते हुए हमने बीजिंग स्थित एक मॉस्क उत्पादक कंपनी का दौरा करने का फैसला किया। ताकि चीन में मॉस्क आदि की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब खोजे जा सके। मीडिया में आ रही खबरों को देखते हुए मेरे मन में भी आशंका थी कि चीन में पीपीई किट, टेस्टिंग किट के निर्माण में कोई कमी तो नहीं है। लेकिन जब हम थूलिंग कंपनी के प्रोडक्शन सेंटर पहुंचे तो लगा कि वहां पर साधारण मॉस्क बनाने में भी क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहां मॉस्क बनाने के लिए जरूरी सभी मापदंडों की गारंटी की जाती है।

अभी तक कंपनी द्वारा तैयार किए गए मॉस्क में कोई भी कमी नजर नहीं आयी है। हालांकि यह कंपनी सर्जिकल मॉस्क तैयार नहीं करती है। क्योंकि सर्जिकल मॉस्क बनाने के लिए ज्यादा बेहतर क्वालिटी के फेब्रिक की जरूरत होती है। बताते हैं कि कोरोना वायरस फैलने से पहले यह कंपनी सिर्फ मेडिकल उपकरण बनाती थी। लेकिन मॉस्क की भारी जरूरत के मद्देनजर कंपनी इन्हें तैयार करने लगी है।

कंपनी के चीफ मैनेजर वू वेई ने हमें बताया कि कुछ चीजों में चीन में मॉस्क उत्पादन के मानक विदेशों से भी ज्यादा कड़े हैं। संबंधित सरकारी एजेंसियां हर महीने में तीन बार क्वालिटी की जांच करती हैं।

अभी इस कंपनी में दो उत्पादन लाइनें चल रही हैं, जिनमें रोजाना 1 लाख से अधिक मॉस्क बनाए जाते हैं। जबकि कोरोना वायरस महामारी शुरू होते वक्त यहां सिर्फ 10-20 हजार मॉस्क ही तैयार हो पाते थे। महामारी के वैश्विक फैलाव से मॉस्क की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। ऐसे में विश्व की तमाम कंपनियों पर उत्पादन बढ़ाने का दबाव साफ नजर आता है। अब तक इस कंपनी ने पांच लाख से अधिक मॉस्क अमेरिका में भेजे हैं। जबकि जापान में दस लाख से ज्यादा मॉस्क निर्यात किए गए हैं। बताया जाता है कि चीन ने गत 1 मार्च से 25 अप्रैल के बीच कुल 21.1 अरब मॉस्क का निर्यात किया। मास्क का इतनी भारी मात्रा में निर्यात यह दर्शाता है कि दुनिया भर में कितनी डिमांड है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   1 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story