तबलीगी जमात से जुड़े 1445 लोगों में पाया कोरोना, 25 हजार से अधिक एकांतवास में

Corona found among 1445 people associated with Tabligi Jamaat, more than 25 thousand in exile
तबलीगी जमात से जुड़े 1445 लोगों में पाया कोरोना, 25 हजार से अधिक एकांतवास में
तबलीगी जमात से जुड़े 1445 लोगों में पाया कोरोना, 25 हजार से अधिक एकांतवास में

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में अभी तक 4,067 कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,445 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए पाए गए हैं।

मंत्रालय ने जानकारी दी कि रविवार से अभी तक पिछले 24 घंटों में 693 कोरोना मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कुल 4,067 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 66 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें से 292 ठीक हो गए हैं और 109 की मौत हो गई है। रविवार को कुल 30 लोगों की मौत की सूचना मिली है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि तबलीगी जमात के 25,500 स्थानीय सदस्यों और उनके संपर्कों में आए लोगों को एकांतवास में रखा गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, हरियाणा के पांच गांव, जहां तबलीगी जमात से जुड़े विदेशी नागरिक गए थे, उन सभी को सील कर दिया गया है और लोगों को एकांतवास में रखा गया है।

अग्रवाल के अनुसार, 47 प्रतिशत पॉजिटिव मामले 40 वर्ष से कम आयु के लोगों के पाए गए हैं। वहीं 40 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 34 प्रतिशत मामले; 60 वर्ष से अधिक आयु के 19 प्रतिशत लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 लोग संक्रमित हैं तथा 45 लोगों की मौत हो गई है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 571 लोग इससे पीड़ित हुए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में सबसे अधिक 503 लोग संक्रमित हैं और सात लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में अबतक 321 लोग संक्रमित हुए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। केरल में 314 लोग संक्रमित हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

Created On :   6 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story