अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 60 तक पहुंचे

Corona infection cases reach 60 in the US
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 60 तक पहुंचे
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 60 तक पहुंचे
हाईलाइट
  • अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 60 तक पहुंचे

वॉशिंगटन, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) के ऐसे दूसरे मामले का पता चला है, जिसमें इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के फैलने का कारण स्पष्ट नहीं है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 60 तक पहुंच गए हैं। यह जानकारी उत्तरी कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी जन स्वास्थ्य विभाग ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सांता क्लारा स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को एक महिला में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि की।

काउंटी की जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला ने गुरुवार को नमूने प्राप्त कर टेस्ट किया था।

संक्रमण से ग्रस्त रोगी ने चीन या अन्य ऐसी किसी जगह की यात्रा भी नहीं की थी और न ही वह किसी अन्य संक्रमित लोगों के संपर्क में थी।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वह इनसे जुड़े संपर्को की पहचान करने और नए रोगी को संक्रमण कहां से हुआ है, इसे समझने के लिए काम कर रहे हैं।

सांता क्लारा में महिला को संक्रमण की यह तीसरी पुष्टि हुई है। लेकिन इस महिला का मामला पिछले दो मामलों से अलग है, क्योंकि पिछले दोनों मामलों में जहां संक्रमित लोगों ने चीन की यात्रा की थी या वह संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। वहीं इस मामले में महिला का ऐसा कोई रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।

Created On :   29 Feb 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story