दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 763 हुई, 7 की मौत

- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 763 हुई
- 7 की मौत
सियोल, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हुई है, साथ ही सोमवार को 161 नए मामलों की पुष्टि की गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 763 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण पश्चिम शहर डायगू में वायरस के प्रसार को रोकने में जुटे हैं। यहां वायरस से जुड़े आधे से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) के बयान के हवाले से कहा कि डायगू में 25 लाख लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के बावजूद यहां पुष्टि वाले मामलों की संख्या 131 से सोमवार की सुबह 457 हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस पर नियंत्रण किए जाने की उम्मीद जताई है, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा कि वायरस व्यापक रूप से देश भर में फैल सकता है।
स्वास्थ्य व कल्याण उप मंत्री किम गंग-लिप ने संवाददाताओं से कहा, अगर अधिकारी डायगू में सीओवीआईडी-19 के प्रसार को रोकने में विफल रहते हैं इसके राष्ट्र भर में फैलने की प्रबल आशंका है।
Created On :   24 Feb 2020 10:31 PM IST