कोरोना वायरस : ईरान में मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंचा

Corona Virus: Death toll reaches 34 in Iran
कोरोना वायरस : ईरान में मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंचा
कोरोना वायरस : ईरान में मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंचा
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस : ईरान में मौत का आंकड़ा 34 तक पहुंचा

तेहरान, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कोरोना वायरस (कोविड-19) ने अब चीन के बाद अन्य देशों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस घातक वायरस की चपेट में आकर अभी तक ईरान में 34 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क एवं सूचना केंद्र के प्रमुख किनुश जहानपुर ने बताया कि इस वायरस ने अभी तक ईरान के 388 लोगों को प्रभावित किया है।

जहानपुर ने कहा कि ईरान की सरकार और उससे जुड़े संस्थान इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाईट का संचालन रोकने का फैसला लिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है। भारत से पहले पाकिस्तान ने भी ईरान आने-जाने वाली उड़ानें रोकने का फैसला लिया था।

Created On :   28 Feb 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story