ईरान में कोरोना वायरस से 12 की मौत, 47 संक्रमित

Corona virus killed 12 in Iran, 47 infected
ईरान में कोरोना वायरस से 12 की मौत, 47 संक्रमित
ईरान में कोरोना वायरस से 12 की मौत, 47 संक्रमित
हाईलाइट
  • ईरान में कोरोना वायरस से 12 की मौत
  • 47 संक्रमित

तेहरान, 24 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान में नोवेल कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस घातक बीमारी से 47 लोग संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सईद नामकी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि ईरान के पास कोरोना वायरस बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त स्वच्छता संसाधन हैं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने व खेल कार्यक्रमों से बचने का आग्रह किया।

संक्रमित लोग ईरान के शहरों कोम, अरक, रशत, तोनोकाबोन व राजधानी तेहरान से हैं।

मध्य पूर्व में कुवैत व बहरीन में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की गई।

Created On :   24 Feb 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story