कोरोना वॉरियर्स को मिले इमरजेंसी अलाउंस : दिल्ली कांग्रेस
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कांग्रेस ने कोरोनावायरस से फ्रंटलाइन पर मुकाबला कर रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सैनिटाइजेशन वर्कर्स, पुलिसकर्मी, कोरोना पॉजिटिव मरीज और महामारी से लड़ रहे अन्य मरीजों सहित सभी कोरोना वॉरियर्स को स्पेशल इमरजेंसी अलाउंस (विशेष आपातकालीन भत्ता) देने की मांग की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में पार्टी सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन उन्होंने कमियों को भी उजागर किया।
उन्होंने कहा, लोक नायक अस्पताल में जिन नर्सों को कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का इलाज करने के बाद खुद को क्वारंटीन करने के लिए कहा गया, उन्हें उसी बिल्डिंग में आवास प्रदान किया गया है, जिसमें संक्रमित रोगियों के साथ-साथ लक्षण प्रदर्शित करने वाले लोगों को रखा गया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा, नर्सों को अटैच बाथरूम के साथ सिंगल रूम की पेशकश करने के बजाय अस्पताल ने दो नर्सों को एक कमरा साझा करने के लिए कहा है, जबकि इन्हें कोरोनावायरस के रोगियों का उपचार करना होता है और इसके लिए वे उनके निकट संपर्क में रह रही हैं।
चौधरी ने कहा, दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई कर बालाजी अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टरों और नर्सों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया।
कांग्रेस की राज्य इकाई ने यह भी आरोप लगाया कि सुविधाओं और परीक्षण किटों की कमी के कारण मरीजों का प्रभावी ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा है।
Created On :   13 April 2020 4:30 PM IST