सीआरपीएफ के और 58 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित
नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। देश में कोविड-19 से संक्रमित सीआरपीएफ कर्मियों की कुल संख्या नए 58 मामलों के साथ 122 हो गई है। वहीं अभी 110 कर्मियों के टेस्ट के परिणाम आने बाकी हैं, जिससे यह संख्या और बढ़ सकती है।
31वीं बटालियन सीआरपीएफ कर्मियों के सबसे बड़े कंसंट्रेशन में से एक है। बटालियन से कोविड-19 का पहला मामला जब से सामने आया है, तब से संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है। इस कारण प्रशासन को नोएडा से लगे मयूर विहार फेस-3 में स्थित बटालियन को पूरी तरह से सील करना पड़ा है।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वायरस यूनिट के एक मेडिकल स्टाफ के माध्यम से इस बड़े कंसंट्रेशन तक पहुंचा।
अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में 121 दिल्ली में हैं। अन्य 58 कर्मियों की रिपोर्ट अर्धसैनिक बल को देर शाम मिली, जिसमें उनके कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। ये कर्मी मयूर विहार फेस-3 स्थित 31वीं बटालियन के हैं।
अधिकारी ने कहा कि इन संक्रमित सैनिकों में से अधिकांश में इसके लक्षण नहीं देखे गए थे। ये सभी दिल्ली सरकार के एक आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं।
Created On :   2 May 2020 5:31 PM IST