मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,791 हुई

- नाइजीरिया में हैजा के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2
- 791 हुई
डिजिटल डेस्क, लागोस। नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने बुधवार को बताया कि नाइजीरिया में हैजा के प्रकोप ने जनवरी में शुरू होने के बाद से अब तक 2,791 लोगों की जान ले ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनसीडीसी के हवाले से बताया कि 13-19 सितंबर की अवधि के दौरान नौ राज्यों में दर्ज किए गए 1,825 संदिग्ध नए मामलों में से 55 लोगों की मौत हो गई है।
साथ ही यह भी कहा कि प्रकोप की शुरूआत के बाद से 28 राज्यों और संघीय राजधानी क्षेत्र से 81,413 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।
हैजा एक अत्यधिक विषैला रोग है जो अपने सबसे गंभीर रूप में तीव्र पानी वाले दस्त की अचानक शुरूआत से होता है जो गंभीर निर्जलीकरण से मृत्यु का कारण बन सकता है।
नाइजीरिया में प्रतिवर्ष हैजा का प्रकोप ज्यादातर बारिश, गरीबी, अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खराब स्वच्छता, भोजन की कमी और पानी की कमी के कारण होता है।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Sept 2021 5:30 PM IST