बांग्लादेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हुई

By - Bhaskar Hindi |8 April 2020 2:31 PM IST
बांग्लादेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हुई
ढाका, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश में कोरोनावायरस महामारी के कारण बुधवार को तीन और लोगों की मौत होने के साथ इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। आईईडीसीआर की निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने यह जानकारी दी।
बीडीन्यूज 24 के अनुसार, आठ मार्च को पहला मामला सामने आने के बाद से यह एक ही दिन में पॉजिटिव मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।
आईईडीसीआर के अनुसार, 33 संक्रमित लोग ठीक होने के बाद घर जा चुके है, लेकिन पिछले 24 घंटों में किसी मरीज के ठीक होकर डिस्चार्ज होने की कोई खबर नहीं है।
फ्लोरा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस के कुल 981 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को सामने आए 54 मामलों में से 39 ढाका से हैं।
Created On :   8 April 2020 8:01 PM IST
Next Story