ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 175,000 पहुंची

By - Bhaskar Hindi |4 Dec 2020 10:32 AM IST
ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 175,000 पहुंची
हाईलाइट
- ब्राजील में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 175
- 000 पहुंची
ब्रासीलिया, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्राजील में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 755 नए मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाते हुए यहां कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 175,270 तक पहुंच गई है।
अमेरिका के बाद ब्राजील में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है।
शुक्रवार को यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले सात दिनों से देश में हर रोज औसतन 544 मौतें हो रही हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को यहां 50,434 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6,487,084 हो गई है।
संक्रमण की बात करें, तो अमेरिका और भारत के बाद इस सूची में ब्राजील का तीसरा स्थान है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   4 Dec 2020 4:02 PM IST
Tags
Next Story