बंगाल में कोराना से मौत का आंकड़ा 72 तक पहुंचा

Death toll from Korana in Bengal reaches 72
बंगाल में कोराना से मौत का आंकड़ा 72 तक पहुंचा
बंगाल में कोराना से मौत का आंकड़ा 72 तक पहुंचा

कोलकाता, 6 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में कोराना संक्रमण से बुधवार को चार लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मौतों का आंकड़ा 72 हो गया। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 112 मामले सामने आए। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 1,456 हो गई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल 7 मई से पूर्ण तृतीयक स्तर कोविड अस्पताल की तरह काम करने लगेगा।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, राज्य में कोविड-19 का विशेषीकृत उपचार की सुविधा बढ़ाने की जरूरत को देखते हुए हमने मेडिकल कॉलेज को पूर्ण तृतीयक स्तरीय कोविड-19 अस्पताल के रूप में अधिसूचित करने का फैसला लिया है। यह सुविधा 7 मई से शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 500 बेडों के साथ कोविड और एसएआरआई दोनों के विशेष इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी। यह राज्य में 68वां कोविड अस्पताल है।

Created On :   6 May 2020 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story