दिल्ली : लॉकडाउन में सब्जी विक्रेताओं को पीटने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं से मारपीट करने और उन्हें धमकाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम प्रवीन बब्बर है।
घटना के बाबत दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में आये मोटर साइकिल नंबर की मदद से पकड़ा गया। मोटर साइकिल किसी मोलरबंद निवासी किसी सुधांशु नामक शख्स की थी।
सब्जी विक्रेता को बेवजह पीटने और धमकाने का आरोपी प्रवीन बब्बर बदरपुर एक्सटेंशन का ही रहने वाला है। प्रवीन बब्बर इलाके में टूर ट्रैवल्स की दुकान चलाता है। झगड़े की वजह यह थी कि, प्रवीन बब्बर अपनी दुकान के सामने खड़ी सब्जी की 10 -12 रेहड़ियों को हटवाना चाहता था. सब्जी विक्रेताओं से इसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया। बाद में लाठियों से आरोपी ने हमला कर दिया।
Created On :   13 April 2020 3:00 PM IST