एलन मस्क अपने एक ट्वीट के कारण गंवा सकते हैं सीईओ का पद

Elon Musk may lose CEO position due to one of his tweets
एलन मस्क अपने एक ट्वीट के कारण गंवा सकते हैं सीईओ का पद
एलन मस्क अपने एक ट्वीट के कारण गंवा सकते हैं सीईओ का पद

सैन फ्रांसिस्को, 2 मई (आईएएनएस)। एलन मस्क टेस्ला के कार मेकर्स बोर्ड के सीईओ के रूप में अपने पद को गंवा सकते हैं। साथ ही यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) भी उनके द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर उनकी जवाबदेही तय कर सकता है।

उनके ट्वीट के कारण कुछ ही घंटों में टेस्ला के मार्केट वैल्यू में 14 अरब अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई है।

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी के शेयर की कीमत बहुत अधिक है, जिसके प्रतिक्रियास्वरूप मार्केट में कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज हुई। और मास्क को खुद तीन अरब डॉलर का नुकसान हो गया।

इसके पहले अगस्त 2018 में उन्होंने एक ट्वीट में टेस्ला के बारे में कहा था कि टेस्ला जल्दी ही निजी कंपनी बनने जा रही है और इसके प्रति शेयर की कीमत 420 अमेरिकी डॉलर होगी। इस ट्वीट के कारण उन्हें चेयरमैन की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।

अगस्त 2018 के ट्वीट के परिणामस्वरूप मस्क और टेस्ला में एसईसी के साथ फ्रॉड के आरोपों को लेकर एक समझौता हुआ। इस समझौते में चार करोड़ डॉलर का जुर्माना, कंपनी और मस्क के बीच बराबर का विभाजन, टेस्ला बोर्ड से मस्क को चेयरमैन पद से हटाया जाना शामिल रहा।

एसईसी के एनफोर्समेंट डिवीजन के को-डायरेक्टर स्टीवन पेइकिन ने एक बयान में कहा, स्टेटमेंट के परिणामस्वरूप एलन मस्क अब टेस्ला के चेयरमैन नहीं होंगे, टेस्ला का बोर्ड महत्वपूर्ण सुधारों को अपनाएगा।

मस्क ने एक बार फिर शुक्रवार को अपने ट्वीट के जरिए विवाद बढ़ाने का कार्य किया है।

उन्होंने ट्वीट में कहा, (मेरी राय में) टेस्ला के स्टॉक प्राइस बहुत अधिक है।

इस ट्वीट से पहले टेस्ला की मार्केट वैल्यू 141 अरब अमेरिकी डॉलर थी, जबकि इसके कुछ घंटों बाद ही यह गिर कर 121 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।

Created On :   2 May 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story