वायु प्रदूषण के चलते आगरा में पटाखों पर लगी रोक

Fire pollution bans firecrackers in Agra
वायु प्रदूषण के चलते आगरा में पटाखों पर लगी रोक
वायु प्रदूषण के चलते आगरा में पटाखों पर लगी रोक
हाईलाइट
  • वायु प्रदूषण के चलते आगरा में पटाखों पर लगी रोक

आगरा, 9 नवंबर (आईएएनएस)। आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने सोमवार को पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर के 12 चिन्हित इलाकों में पटाखों की बिक्री के लिए दिए गए लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है और पुलिस को बताया गया है कि वे इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराएं।

इससे पहले, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से पूरे एनसीआर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगाया जा चुका है।

आगरा के जिलाधिकारी ने कहा कि वायु की गुणवत्ता पहले से ही खराब है और अगर आतिशबाजियों की अनुमति दे दी गई, तो मामला और बिगड़ जाएगा। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 458 दर्ज की गई। सोमवार को आसमान कोहरे की मोटी चादर बिछी रही।

एएसएन/एसजीके

Created On :   9 Nov 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story