लद्दाख में पहला कोविड-19 टेस्ट लैब स्थापित
जम्मू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र शासित लद्दाख क्षेत्र में एक निजी प्रतिष्ठान की मदद से कोविड-19 के परीक्षण की पहली प्रयोगशाला स्थापित की गई है।
लद्दाख में अभी तक कोरोना के कुल 18 पॉजिटिव मामले आए हैं, और अभी तक उनमें से किसी की मौत नहीं हुई है।
परनोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी शाखा के तहत लद्दाख में इस प्रयोगशाला को स्थापित करने में मदद की है।
इस सुदूरवर्ती और दुर्गम इलाके में परीक्षण प्रयोगशाला होने से स्थानीय लोगों की समय पर और सस्ते में जांच हो सकेगी।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुनील डुग्गर ने आईएएनएस से कहा, कोविड-19 ने जब राष्ट्रीय चुनौती पेश की है, ऐसे महत्वपूर्ण समय में हम मानते हैं कि संकट से लड़ने के लिए आपात संसाधनों को लगाने की तत्काल आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, हम श्वसन प्रणाली, वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी उपकरणों की मांग और आपूर्ति के अंतर को भरने, राज्य सरकार के आईसीयू में आईसीयू विस्तरों की संख्या बढ़ाने, और दूरवर्ती इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें लद्दाख में एक कोविड-19 प्रयोगशाला स्थापित करने मे मदद कर खुशी है।
ौर
Created On :   27 April 2020 7:30 PM IST