फोर्टनाइट स्टार निंजा का ट्विटर अकांउट हैक्ड

Fortnite Star Ninjas Twitter account hacked
फोर्टनाइट स्टार निंजा का ट्विटर अकांउट हैक्ड
फोर्टनाइट स्टार निंजा का ट्विटर अकांउट हैक्ड
हाईलाइट
  • फोर्टनाइट स्टार निंजा का ट्विटर अकांउट हैक्ड

सैन फ्रांसिस्को, 23 फरवरी (आईएएनएस)। फोर्टनाइट स्टार टेलर ब्लेविंस उर्फ निंजा उन सेलेब्रिटीज की सूची में शामिल हो चुके हैं, जिनके सोशल मीडिया अकांउट को हैकरों द्वारा हैक कर लिया गया है।

निंजा के ट्विटर अकांउट पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के बाद उसमें से सबसे ज्यादा ट्वीट्स हैकर के ट्विटर अकांउट के प्रचार से संबंधित हैं, जिसमें निंजा के अकांउट से फालोअर्स को जाने और ओयनब्रिउ नामक किसी अकांउट को फॉलो करने के बारे में बताया गया है, जिसे ट्विटर द्वारा पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

निंजा ने इसी संदर्भ में हैकरों पर तंज कसते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्विटर पर सभी हैकर एक ही चीज का अनुसरण करते हैं, वे यहां अपने निजी अकांउट का प्रचार करते हैं और अन्य नामी-गिरामी हस्तियों का अपमान करते हैं।

हाल ही में फेसबुक और उसके मैसेजिंग ऐप मैसेंजर को भी हैक कर लिया गया था और इन साइबर अपराधियों द्वारा इन दोनों ही मंचों से संदेश साझा किए गए थे।

जनवरी में सुपरबोल से पहले हैकर समूह आवरमाइन द्वारा एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) टीम के दर्जनों ट्विटर अकांउट को हैक किया गया था।

यह समूह साल 2016 से सक्रिय है जिसमें सऊदी के कुछ नवयुवकों के शामिल होने की उम्मीद है।

Created On :   23 Feb 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story