एएमयू मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस जांच मुफ्त
By - Bhaskar Hindi |12 April 2020 12:01 PM IST
एएमयू मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस जांच मुफ्त
अलीगढ़, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त में कोरोनावायरस परीक्षण किया जा रहा है।
एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर के अनुसार, जेएनएमसी ने 1,659 मुफ्त परीक्षण किए हैं, जिसमें 70 लोगों को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 123 परीक्षणों में से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया।
अब तक नोएडा से 51, रामपुर से 7, हाथरस से 4, मथुरा और बुलंदशहर से 2, और मुरादाबाद, आगरा, बदायूं और अलीगढ़ से एक-एक लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।
Created On :   12 April 2020 5:31 PM IST
Next Story