गूगल के नए फीचर से प्ले स्टोर पर एक जैसे ऐप्स की कर पाएंगे तुलना

Googles new feature will be able to compare similar apps on the Play Store
गूगल के नए फीचर से प्ले स्टोर पर एक जैसे ऐप्स की कर पाएंगे तुलना
गूगल के नए फीचर से प्ले स्टोर पर एक जैसे ऐप्स की कर पाएंगे तुलना
हाईलाइट
  • गूगल के नए फीचर से प्ले स्टोर पर एक जैसे ऐप्स की कर पाएंगे तुलना

सैन फ्रांसिस्को, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल के प्ले स्टोर ऐप पर एक ऐसे नए फीचर पर काम किए जाने की बात कही जा रही है, जिससे यूजर्स एक जैसे ऐप्स के बीच तुलना कर पाएंगे और इस आधार पर उसे डाउनलोड करने का निर्णय ले पाएंगे।

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स को कम्पेयर ऐप्स नामक एक नया सेक्शन दिखाई देने लगा है, जिसमें एक जैसे दिखने वाले कई ऐप्स एक साथ एक श्रेणी के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इन्हें स्क्रॉल करते हुए देखा जा सकता है।

उदाहरण के तौर पर, नतीजे में यह देखा गया कि वीएलसी मीडिया प्लेयर ऐप को देखते वक्त कम्पेयर ऐप्स सेक्शन में एमएक्स प्लेयर, जीओएम प्लेयर और इस तरह के कई ऐप देखने को मिल रहे हैं।

श्रेणी में ऐप्स के बीच तुलना करने के अलावा आपको रेटिंग्स, अब तक डाउनलोड किए जाने की संख्या, उपयोग में आसानी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   30 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story