सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए, केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बुधवार को केंद्र सरकार के सभी कर्मियों के लिए अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप को तुरंत डाउनलोड करने का आदेश जारी किया।
सभी मंत्रालयों, केंद्र सरकार के विभागों, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), कैबिनेट सचिवालय और अन्य विभागों को दिए गए इस आदेश में उल्लेख है कि आरोग्य सेतु एप के प्रभावी इस्तेमाल का मकसद नोवेल कोरोनावायरस या कोविड-19 के ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है।
आदेश में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कहा, केंद्र सरकार में काम करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों (आउटसोर्स स्टाफ सहित) को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप तुरंत डाउनलोड करना चाहिए।
आदेश में कहा गया कि कार्यालय जाने से पहले, केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु पर अपनी स्थिति की समीक्षा जरूर करनी चाहिए और तभी निकले जब एप सुरक्षित या कम जोखिम की स्थिति दिखाए।
आरोग्य सेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित एक कोविड-19 ट्रैकिंग मोबाइल एप्लिकेशन है जो भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
Created On :   29 April 2020 8:30 PM IST