ऑनलाइन स्टोर टोकोपीडिया से हैकर ने लीक की 1.5 करोड़ यूजर्स की जानकारी
सैन फ्रांसिस्को, 3 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर टोकोपीडिया से हैकर ने नाम, फोन नंबर सहित 1.5 करोड़ यूजर्स की जानकारियां लीक कर दी है।
जेडी नेट ने हैकर के दावे के हवाले से शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल मार्च में साइट हैक हुई। लीक हुए रिकॉर्ड संपूर्ण यूजर बेस के केवल एक छोटे से हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। इसका अर्थ है कि वास्तविक कैच इससे कहीं अधिक हो सकती है।
हैकर ने कहा कि यूजर पासवर्ड को डिकोड कर उम्मीद के अनुसार 1.5 करोड़ (15 मिलियन) यूजर्स के रिकॉर्ड लीक किए गए, ताकि यूजर अकांउट्स का एक्सेस मिल सके।
जीडीनेट को लीक हुई फाइल की एक प्रति दिलाने में डेटा ब्रीच मॉनिटरिंग सर्विस अंडर ब्रीच ने मदद की।
रिपोर्ट में कहा गया कि टोकोपीडिया प्रोफाइल से संबंधित विवरण जैसे अकाउंट बनने की तारीख, लास्ट लॉगिन, लोकेशन की जानकारी, हॉबी, एजुकेशन, अबाउट मी फील्ड्स और अन्य जानकारी के अलावा, फाइल में महत्वपूर्ण यूजर्स जानकारी जैसे पूरा नाम, फोन नंबर, ईमेल, पासवर्ड और जन्म तिथि शामिल थे।
टोकोपीडिया ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। साइट के यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने अकाउंट का प्रयोग करते समय पासवर्ड को रिसेट करें।
Created On :   3 May 2020 4:31 PM IST