हर्षवर्धन ने आरडब्ल्यूए के साथ की वीडियोकान्फ्रेंस बैठक

Harsh Vardhan holds a videoconference meeting with RWA
हर्षवर्धन ने आरडब्ल्यूए के साथ की वीडियोकान्फ्रेंस बैठक
हर्षवर्धन ने आरडब्ल्यूए के साथ की वीडियोकान्फ्रेंस बैठक

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिये बातचीत की और इस बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों को लेकर जानकारी दी वहीं रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को सलाह दी कि आप ज्यादा से ज्यादा घर में रहें और नियमों का पालन भी करें।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने दिल्ली के अधिकतर रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से बात की। इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई अधिकारी भी शामिल हुये जिनको ये निर्देश दिए गए कि आप भी नागरिको के हितों का भी ध्यान रखें।

स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा, मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि सभी सोसाइटी के अंदर नियमों का पालन किया जा रहा है और अधिकतर लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की तरफ से लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है और मैं आप सभी का हाल जानना चाहता था।

हर्षवर्धन ने कहा, मेरा एक साथ सभी लोगों से बातचीत नहीं हो सकती इसलिए मैंने अपने मंत्रालय की तरफ से कहा है कि 24 घंटे की जानकारी आप सभी देशवासियों के साथ साझा करें टीवी चैनल्स द्वारा और आपको यह जानकर खुशी होगी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमारी प्रशंसा की और हमारे कदमों को सराहा भी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, मुझे आप सभी के स्वास्थ्य की चिंता मैं यही कहूंगा कि मास्क जरूर लगाएं, घरों में रहें और जिस तरह से मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहा हूं उसी तरह से आप अपने अलग-अलग एसोसिएशन के साथ बातचीत कर सकते हैं। आप मास्क लगाएं, साबुन से हाथ धोएं ये सब छोटी छोटी चीजे हैं जो आप फॉलो करें।

हर्षवर्धन ने कहा, आप अपने परिवारों का ध्यान रखें, किसी को अगर अन्य बीमारी है और उनको ये तकलीफ है तो ज्यादा रिस्क बढ़ जाता है, इस बीमारी से पैनिक होने की जरूरत नहीं है, आप उनका घर पर ध्यान रखें। हम लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलर ट्यून के जरिये भी जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

Created On :   18 April 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story