स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा, 28,529 लोगों की निगरानी की जा रही

Health Minister said in Parliament, 28,529 people are being monitored
स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा, 28,529 लोगों की निगरानी की जा रही
स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा, 28,529 लोगों की निगरानी की जा रही
हाईलाइट
  • स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में कहा
  • 28
  • 529 लोगों की निगरानी की जा रही

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने संसद को बीमारी पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा अपनाए जा रहे उपायों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा कि हम वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मंत्री ने संसद को बताया, 4 मार्च तक कुल 28,529 लोगों की निगरानी(कम्युनिटी सर्विलांस) की जा रही है।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री निजी तौर पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

ईरान में फंसे भारतीयों के बारे में उन्होंने कहा, सरकार वहां फंसे भारतीयों के स्वास्थ्य के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ मिल कर काम कर रही है और जरूरत के मुताबिक वहां से लोगों को निकालने के लिए संपर्क में है।

मंत्री ने कहा कि देश के 12 प्रमुख समुद्री बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग भी शुरू की गई।

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए सभी सरकारी विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है, न कि सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय को।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हवाई अड्डों पर पांच लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। मंत्रालय ने कहा कि कम्युनिटी सर्विलांस जारी है और बीमारी को रोकने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाया गया है।

Created On :   5 March 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story