किस मौसम में बढ़ता है डेंगू का खतरा? जानिए, लक्षण और बचने के उपाय

Health Tips Know the symptoms of dengue disease and its preventive measures
किस मौसम में बढ़ता है डेंगू का खतरा? जानिए, लक्षण और बचने के उपाय
Health  किस मौसम में बढ़ता है डेंगू का खतरा? जानिए, लक्षण और बचने के उपाय

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। बारिश का मौसम गर्मी में राहत लेकर आता है। किसानों के लिए खुशियां और पर्यावरण के लिए हरियाली के साथ आता है। लेकिन, इन सब चीजों के साथ आती है कई बीमारियां, जो अक्सर बारिश के सीजन में ही फैलती है। उनमें से एक है डेंगू। रैनी सीजन में डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे डेंगू के लक्षण और इससे बचने का तरीका। 

Dengue fever: Symptoms, treatment, and prevention

डेंगू के लक्षण 

  • शरीर में दर्द होना
  • बुखार आना
  • पेट दर्द होना
  • उल्टियां होना
  • प्लेटलेट्स कम होना
  • शरीर पर चकत्ते दिखाई देना 

बचाव के उपाय

  • डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसलिए दिन के समय मच्छरों से अपना बचाव करें।
  • इसके मच्छर पानी में पैदा होते है इसलिए घर के अंदर पानी इकट्ठा ना होने दें।
  • बारिश के दिनों में पूरे कपड़े पहनें। पैरो में जूते और शरीर को कही से खुला न छोड़े।
  • कूलर में यदि पानी है तो उसमें केरोसिन का तेल डाल दें, जिससे डेंगू का मच्छर ना पनपे।
  • मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • पानी को खुला ना छोड़े।
  • डेंगू को दूसरों तक फैलने से रोकने के लिए भी आप ये सब कर सकते हैं।
  • अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाए और प्लेटलेट्स की जांच करवाएं।
  • डेंगू मरीज को ज्यादा से ज्यादा पानी दें जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो।
  • डेंगू मरीज के शरीर में यदि प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाए या खून बहने लगे तो खून भी चढ़वाना पड़ सकता है।
  • खुद से कोई दवाई ना लें, क्योंकि गलत दवाई लेने से खून बहना बढ़ सकता है।

Mosquito-transmitted dengue fever may provide immunity against COVID-19:  Study


 

Created On :   12 Aug 2021 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story