आईसीएमआर ने कोविड-19 टास्क फोर्स को लेकर फर्जी खबर का खंडन किया
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को कोविड-19 टास्क फोर्स से संबंधित एक खबर का खंडन किया है।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान निकाय ने कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट है, जिसमें कोविड-19 टास्क फोर्स के बारे में झूठे दावे किए गए हैं कि लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय लेने से पहले परामर्श नहीं किया गया था।
आईसीएमआर ने कहा, एक मीडिया रिपोर्ट है, जो कोविड-19 टास्क फोर्स के बारे में झूठे दावे करती है। तथ्य यह है कि पिछले महीने में टास्क फोर्स की 14 बार बैठक हुई और सभी फैसलों में टास्क फोर्स के सदस्यों को शामिल किया गया। कृपया ऐसे अनुमानों से बचें।
इसके साथ ही प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने भी आईसीएमआर के बयान को दोहराया और अपने ट्वीट में विस्तार से बताया कि उक्त दावा सही नहीं था। पीआईबी ने ट्वीट किया, एक समाचार पत्रिका ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने से पहले 21 सदस्यीय कोविड कार्यबल से परामर्श नहीं किया। वास्तविकता यह है कि टास्क फोर्स से सलाह लेने के बाद ही सभी निर्णय लिए गए।
बता दें कि इससे पहले सरकार ने यह भी कहा है कि फर्जी खबरें कोविड-19 महामारी के बीच सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। सरकार ने मीडिया से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का आग्रह भी किया है।
Created On :   15 April 2020 6:00 PM IST