बुंदेलखंड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही मिल रहा है किराना सामान
झांसी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस से संक्रमण को रोकने की सबसे बड़ी दवा सोशल डिस्टेंसिंग को माना गया है, यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की किराना दुकानों पर इस पर विशेष तौर पर अमल किया जा रहा है।
देशव्यापी लॉकडाउन को उत्तर प्रदेश में भी अमल में लाया गया है। दवा व दूध और किराना आदि की दुकानों को निर्धारित समय के लिए ही खोला जा रहा है। इसके चलते राशन खरीदने वालों की किराना दुकानों पर ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का लोग ध्यान नहीं रखते और सामान पाने की चाहत में एक-दूसरे के बहुत करीब आ जाते है।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने आईएएनएस को बताया, व्यापारियों ने एक बैठक कर तय किया कि इस महामारी का सबसे बेहतर इलाज सोशल डिस्टेंसिंग है, इसलिए व्यापार मंडल इस पर अमल कराने के लिए पहल करे। व्यापारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि आवश्यक वस्तु, किराना एवं दवाइयों की दुकान पर उन्हीं ग्राहकों को सामान उपलब्ध कराया जाएगा जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं आपाधापी वाले ग्राहकों को व्यापारी अब कोई सामान नहीं देंगें।
पटवारी ने बताया है कि इसी संदर्भ में व्यापारियों की एक बैठक पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल के साथ हुई जिसमें व्यापारियों ने अपने निर्णय से उन्हें अवगत कराया।
आईजी बघेल ने व्यापािरयों से कहा कि व्यापारी स्वयं सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें । इसके साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि अनावश्यक रूप से कोई भी बाजारों में भ्रमण न करें और अपने घरों में ही रहे।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला महामंत्री संजय सर्राफ, सुभाष गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय खुराना, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला से आईजी बघेल ने कहा पुलिस आपकी रक्षा के लिए है और आपकी बेहतरी के लिए ही पुलिस आप को घरों में रहने का अनुरोध कर रही है।
Created On :   12 April 2020 5:00 PM IST