प्रधानमंत्री के साथ बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

In the meeting with the Prime Minister, most of the Chief Ministers sought to increase the lockdown.
प्रधानमंत्री के साथ बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की
प्रधानमंत्री के साथ बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में 14 अप्रैल को खत्म हो रही लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। इस बात का संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद देखने को मिला है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को हुई बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात का साफ संकेत दिया कि प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा सकते हैं।

इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम और राज्यों की तैयारियों के सिलसिले में विस्तृत चर्चा हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चर्चा के दौरान 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। बैठक में दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सुझाव दिया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन आगे जारी रखने की मांग की।

बैठक में प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की बात करते हुए कहा, मैंने कहा था, जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन बहुत आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि और अब भारत के उज्‍जवल भविष्य के लिए समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान है तो जान है, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जब देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निदेशरें का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।

सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी एक- दो दिन में राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कुछ शर्तों के साथ कर सकते हैं। किसानों के लिए इस लॉकडाउन के दौरान कुछ और सहूलियत दिए जाने की घोषणा की जा सकती है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दो बार मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं, जबकि एक बैठक लॉकडाउन से पहले बुलाई गई थी।

Created On :   11 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story