आईफोन एसई प्लस के 2021 की दूसरी छमाही में आने के आसार
सैन फ्रांसिस्को, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आईफोन 2021 की दूसरी छमाही तक के लिए नए कम-लागत वाले आईफोन एसई के एक बड़े संस्करण (लार्जर वर्जन) को स्थगित कर सकता है।
चर्चित एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने दावा कर कहा कि ऐसे में इसके बाद ही आईफोन एसई प्लस के लॉन्च होने की संभावना है।
मैक रियूमर की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पिछले नोट में कू ने कहा था कि एप्पल आईफोन एसई प्लस को 2021 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अब उन्हें लगता है कि एप्पल इसे स्थिगत करेगा।
उम्मीद के अनुसार, डिवाइस में आईफोन की तरह फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ 5.5 या 6.1 इंच डिस्प्ले हो सकता है।
इसमें फेस आईडी का उपयोग नहीं होगा, ऐसे में डिवाइस के सामने केवल एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर की आवश्यकता होगी, इसलिए डिवाइस में एक छोटे से नॉच की सुविधा होगी।
कू ने आईफोन इसई प्लस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अनुमान लगाया कि यह निश्चित रूप से एप्पल के फ्लैगशिप डिवाइसों की तुलना में कम कीमत वाला होगा।
Created On :   23 April 2020 5:30 PM IST