आईक्यूओओ नियो 3-5जी का 23 अप्रैल को हो सकता है डेब्यू

IQOO Neo 3-5G may debut on April 23
आईक्यूओओ नियो 3-5जी का 23 अप्रैल को हो सकता है डेब्यू
आईक्यूओओ नियो 3-5जी का 23 अप्रैल को हो सकता है डेब्यू

बीजिंग, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। चाइनीज बेहेमोथ बीबीके ग्रुप का स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ अपने 5जी गेमिंग डिवाइस पर काम कर रहा है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीइबो पर एक पोस्ट के अनुसार, डिवाइस का डेब्यू चीन में 23 अप्रैल को होगा।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, एक गेम के लिए 23 अप्रैल को कुछ तकनीकी ब्लॉगर्स को आमंत्रित किया गया है, जिससे आईक्यूओओ नियो3 के लॉन्च की तारीख का खुलासा हुआ है।

हाल ही में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर शुजी निआओ शू ने वीइबो में कहा कि कंपनी ने आगामी आईक्यूओओ फोन में एक नई 3 प्लस 2 स्ट्रेटेजी शामिल की है।

डिवाइस के 6.6 इंच के एलसीडी डिस्प्ले एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 5 जी कनेक्टिविटी के लिए एक इंटीग्रेटेड मॉर्डम होगा। साथ ही चिपसेट 12जीबी रैम और 256जीबी नेटिव स्टोरेज के साथ दिया होगा।

Created On :   13 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story