इटली : प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव

Italy: Corona positive, spokesman for Prime Minister and President
इटली : प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव
इटली : प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • इटली : प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव

रोम, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। इटली के प्रधानमंत्री जियूसेपे कॉन्टे और राष्ट्रपति सर्जियो मट्टरेला के दो प्रवक्ता उसी दिन कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस दिन देश में केवल 24 घंटों में पहली बार 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को, कॉन्टे के प्रवक्ता रोक्को कैसालिनो और मट्टरेला के प्रवक्ता जियोवन्नी ग्रासो ने कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और इसकी संभावना नहीं है कि उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को संक्रमित किया होगा।

48 साल के कैसालिनो ने कहा कि वह कॉन्टे से 22 अक्टूबर से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले हैं, जबकि 58 वर्षीय ग्रासो ने कहा कि उनका राष्ट्रपति मट्टरेला के साथ कोई हालिया संपर्क नहीं हुआ।

कैसालिनो ने कहा कि शनिवार को टेस्ट कराने के बाद उन्हें रविवार को कोरोना पॉजिटिव होने की बात पता चली।

ग्रासो ने कहा कि उन्हें 23 अक्टूबर को तेज बुखार था। अगले दिन जांच कराई और रविवार को संक्रमित होने की बात पता चली।

ग्रासो ने कहा कि इससे पहले 21 अक्टूबर को जांच में वह कोरोना नेगेटिव निकले थे।

न तो कॉन्टे ने और न ही मट्टरेला ने घटनाक्रम के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी की, और समाचार रिपोर्टो में कहा गया है कि दोनों प्रवक्ताओं के सेल्फ आइसोलेशन में होने से दोनों नेताओं के कार्यक्रम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इटली का कोरोना के कुल मामलों की संख्या 525,782 हो चुकी है, जबकि 37,338 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   26 Oct 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story