जम्मू-कश्मीर : कोरोना के 3 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 109 हुई
जम्मू, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां इस महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है।
जम्मू एवं कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर कहा, स्टेटस अपडेट- कुल मामले 109। सक्रिय मामले-103, कश्मीर संभाग में 85, जम्मू में 18, अबतक तीन नए मामले, सभी कश्मीर से। आशा है आज मामले नहीं बढ़ेंगे।
109 मामलों में,चार पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं, जबकि दो कि संक्रमण से मौत हो गई। इस प्रकार से जम्मू एवं कश्मीर में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 103 हो गई है, जिसमें से 85 कश्मीर संभाग के और 18 जम्मू संभाग के हैं।
अबतक, जांच के लिए 1708 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 1583 की जांच नेगेटिव आई है, जबकि 109 इस महामारी से संक्रमित पाए गए। अभी 16 लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है।
Created On :   6 April 2020 7:30 PM IST