झारखंड : पर्चे पर पेटदर्द के लिए कंडोम लिखा, डॉक्टर जांच के घेरे में

Jharkhand: Written condom for the abdominal pain on the prescription, around the doctors check
झारखंड : पर्चे पर पेटदर्द के लिए कंडोम लिखा, डॉक्टर जांच के घेरे में
झारखंड : पर्चे पर पेटदर्द के लिए कंडोम लिखा, डॉक्टर जांच के घेरे में
हाईलाइट
  • चिकित्सक को जांच का सामना करना पड़ रहा है
  • एक चिकित्सक ने पेटदर्द की मरीज एक महिला को दवा के पर्चे पर कथित तौर कंडोम लेने की सलाह लिख दी
रांची, 28 जुलाई (आईएएनएस)। एक चिकित्सक ने पेटदर्द की मरीज एक महिला को दवा के पर्चे पर कथित तौर कंडोम लेने की सलाह लिख दी। चिकित्सक को जांच का सामना करना पड़ रहा है।

पश्चिम सिंहभूम जिले के घाटशिला सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी 23 जुलाई को पेटदर्द का इलाज कराने डॉ. असरफ बदर के पास गई थी। अस्पताल में संविदा पर काम करने वाले चिकित्सक असरफ ने कथित तौर पर महिला के पर्चे पर कंडोम लेने के लिए लिख दिया।

महिला इस पर्चे के साथ मेडिकल शॉप पर गई, जहां दुकानदार ने महिला को बताया कि उसके पर्चे पर लिखी गई दवा कंडोम हैं।

महिला ने इसकी शिकायत वरिष्ठ चिकित्सकों से की। बाद में इस मुद्दे को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक कुणाल सारंगी ने विधानसभा में उठाया। महिला की शिकायत के आधार पर एक मनोचिकित्सक सहित एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जिसने रविवार को इस मामले की जांच शुरू की।

घाटशिला सब डिविजनल अस्पताल के प्रभारी शंकर टुडू ने संवाददाताओं से कहा, महिला की शिकायत के आधार पर एक मेडिकल टीम गठित की गई है, जिसने जांच शुरू कर दी है।

चिकित्सक ने पूछताछ में आरोप का खंडन किया है।

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 7:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story