दिल्ली में फंसी कश्मीरी छात्राएं कश्मीर भेजी गईं

Kashmiri girls trapped in Delhi sent to Kashmir
दिल्ली में फंसी कश्मीरी छात्राएं कश्मीर भेजी गईं
दिल्ली में फंसी कश्मीरी छात्राएं कश्मीर भेजी गईं

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के हौज खास इलाके में फंसी सात कश्मीरी लड़कियों को सिविल सोसाइटी के सदस्यों की मदद से वापस कश्मीर भेज दिया गया है।

लड़कियों ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे परेशान हैं। उनके पास पैसे नहीं हैं। लड़कियों ने शिकायत की थी कि उनके मकान मालिक ने पहले ही उनसे किराया ले लिया है और वे अपने घरों से दूर रहना सहन नहीं कर सकती हैं।

मकान खाली करने के लिए मकान मालिक के लगातार दबाव डालने के कारण लड़कियां परेशान थीं।

ये लड़कियां विभिन्न विषयों में शिक्षा प्राप्त कर रह हैं। उनके घर लौटने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।

एक समाज सेवक शकीलुर रहमान ने कहा, वीडियो देखने के बाद हमारी टीम ने लड़कियों से संपर्क किया, कश्मीर में अधिकारियों से संपर्क किया और उनसे अनुमति ली।

रहमान ने कहा कि असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने उन्हें आवश्यक मंजूरी दिलाने में मदद की।

Created On :   30 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story