कर्नाटक में कोराना से और 3 मौतें, 127 नए मामले, कुल 1,373 लोग संक्रमित

Korana has 3 more deaths, 127 new cases, 1,373 people infected in Karnataka
कर्नाटक में कोराना से और 3 मौतें, 127 नए मामले, कुल 1,373 लोग संक्रमित
कर्नाटक में कोराना से और 3 मौतें, 127 नए मामले, कुल 1,373 लोग संक्रमित

बेंगलुरु, 19 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में बीते 19 घंटों के दौरान कोराना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक दिन में 127 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1373 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, बल्लारिया निवासी 61 वर्षीय एक पुरुष मरीज की मंगलवार को एक नामचीन अस्पताल में मौत हो गई। कोविड जांच की उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस मरीज ने बेंगलुरु की यात्रा की थी। उसी दौरान वह श्वसनतंत्र में गंभीर संक्रमण से ग्रस्त हो गया। कुछ ही दिनों पहले उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी।

उन्होंने बताया कि यह कर्नाटक में कोविड से 38वीं और बल्लारी में पहली मौत है।

दूसरी मौत का मामला विजयापुरा का है। यहां सोमवार को 65 वर्षीय एक संक्रमित मरीज की एक जानेमाने अस्पताल में मौत हो गई। यह कर्नाटक में कोरोना से 39वीं और विजयापुरा में चौथी मौत है।

इसी तरह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में सोमवार को 54 वर्षीय एक संक्रमित पुरुष की मौत हो गई। यह राज्य में कोरोना से 40वीं और बेंगलुरु के शहरी इलाके में आठवीं मौत है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के 1,373 मामलों में से 802 सक्रिय श्रेणी के हैं, अब तक 40 मौतें हो चुकी हैं और 530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Created On :   19 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story