कोविड-19 : नोएडा में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले, कुल संख्या 214 हुई

Kovid-19: 12 new cases of corona infection in Noida, total number is 214
कोविड-19 : नोएडा में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले, कुल संख्या 214 हुई
कोविड-19 : नोएडा में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले, कुल संख्या 214 हुई

नोएडा, 8 मई (आईएएनएस)। नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को नोएडा में 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 214 हो गई है।

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया, जो नये 12 मामले सामने आए हैं, उनमें चार मरीज, सेक्टर 9 नोएडा के हैं, जिसमें 2 महिला जिनकी उम्र 18 वर्ष और 30 वर्ष है। वहीं दो पुरुष जिनकी उम्र 50 वर्ष और 26 वर्ष है ,संक्रमित पाये गये है।

उन्होंने कहा, एक महिला, जिनकी उम्र 59 वर्ष है और एक पुरुष जिनकी उम्र 60 वर्ष हैं सेक्टर 19 नोएडा के निवासी है। नोएडा सेक्टर 10 की रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है तो वहीं नोएडा के सेक्टर 150 की रहने वाली एक 42 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।

उन्होंने बताया, एक 20 वर्षीय लड़का जो कि जलवायु विहार का निवासी है, कोरोना संक्रमित है साथ ही एक 25 वर्षीय पुरुष याकूबपुर गांव का कोरोना संक्रमित है। वहीं एक 42 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित है जो ग्रेटर नोएडा के निवासी है।

उन्होंने कहा, वहीं एक 60 वर्षीय पुरुष की शुक्रवार तड़के ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। व्यक्ति सेक्टर 22 का निवासी था।

गौतमबुद्धनगर से आज 10 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है, जिसमे 8 मरीजों को एसएसपीजीटीआई से घर भेजा गया है, जिसमे 2 महिला जिनकी उम्र 30 वर्ष और 45 वर्ष है तो वहीं 6 पुरूष शामिल है जिनकी उम्र 27 वर्ष , 30 वर्ष , 32 वर्ष , 27 वर्ष , 53 वर्ष और 30 वर्ष है। शारदा अस्पताल से एक महिला मरीज जिनकी उम्र 27 वर्ष है उनको घर भेजा गया है और 52 वर्षीय पुरुष को भी डिस्चार्ज किया गया है।

गौतमबुद्धनगर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 214 हो गई है, जिसमें से 118 मरीजों को घर भेजा गया है, वहीं एक मरीज की मृत्यु हो गई है और अब कुल 95 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज गौतमबुधनगर के अस्पतालों में चल रहा है।

Created On :   8 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story