कोविड 19 : गौतमबुद्धनगर में 14 इलाके हॉटस्पॉट सूची से हटे, संक्रमित मरीजों की संख्या 129

Kovid 19: 14 areas in Gautam Buddha Nagar removed from hotspot list, number of infected patients 129
कोविड 19 : गौतमबुद्धनगर में 14 इलाके हॉटस्पॉट सूची से हटे, संक्रमित मरीजों की संख्या 129
कोविड 19 : गौतमबुद्धनगर में 14 इलाके हॉटस्पॉट सूची से हटे, संक्रमित मरीजों की संख्या 129

गौतमबुद्धनगर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गौतमबुद्धनगर में चिन्हित 46 हॉटस्पॉट में से 14 ऐसे हैं जिनमें पिछले 28 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नही पाया गया है, जिसकी वजह से इन्हें ग्रीन जोन में तब्दील किया गया है और हॉटस्पॉट की सूची से हटा दिया गया है।

आधिकारिक सूचना के तहत 18 हॉटस्पॉट रेड जोन में है वहीं 13 चिन्हित हॉटस्पॉट ऐसे है, जो ऑरेंज जोन में हैं। अब 14 हॉटस्पॉट ऐसे हैं जो कि ग्रीन जोन में शामिल हैं।

ग्रीन जोन का मतलब है कि पिछले 28 दिनों में कोई नया कोरोना से संक्रमित मामला नहीं आया है, वहीं ऑरेंज जोन का मतलब है कि पिछले 14 दिनों में कोई कोरोना से संक्रमित मामला सामने नही आया है। रेड जोन का मतलब उन इलाकों से है जहां पिछले 14 दिनों में चिन्हित हॉटस्पॉट में नए मामले सामने आये हैं।

जिन 14 जगहों को हॉटस्पॉट की सूची से हटाया गया है, उनमें निम्न शामिल हैं :

1- डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा

2- लोटस एसप्सिया सेक्टर 100

3- अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा

4- एटीएस डॉल्स ग्रेटर नोएडा

5- एस गोल्फ शाइर सेक्टर 150

6- सेक्टर 44 नोएडा

7- गाँव विसनोली पोस्ट दुजाना दादरी

8- जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा

9- ओमिक्रोन-3, सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा

10- निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा और पटवारी गांव

11- महक रेसीडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा

12- गांव घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा

13- सेक्टर 27

14- पाल्म ओलम्पिया, गौर सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 16.

ऑरेंज जोन की सूची में चिन्हित 13 हॉटस्पॉट में निम्न हैं :

1- सुपरटेक केप टाउन सेक्टर 72 नोएडा

2- सेक्टर 50 नोएडा

3- गामा 1 ग्रेटर नोएडा

4- एल्डको यूटोपिया सेक्टर 93ए नोएडा

5- सेक्टर -37 नोएडा

6- लोजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137 नोएडा, पारस 7- टीएर्रा सेक्टर 137 और गांव वाजिदपुर

7- ग्रांड ओमैक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा

8- डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62, नोएडा

9- सेक्टर 28, नोएडा

10- सिल्वर सिटी सेक्टर पी-2 ग्रेटर नोएडा

11- 14थ एवेन्यू गौर सिटी

12- शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा

13- ईटीए-1 ग्रेटर नोएडा

रेड जोन में 18 चिन्हित हॉटस्पॉट की सूची :

1- गांव जोनछाना ब्लॉक जेवर

2- पाई आईएसटी ग्रेटर नोएडा

3- चोरा गांव

4- कुलेसरा ग्रेटर नोएडा

5- चोटपुर गांव सेक्टर 63

6- सेक्टर 20 नोएडा

7- सेक्टर 15ए नोएडा

8- ऐच्छर गांव ग्रेटर नोएडा

9- चेरी काउंटी टेक्जोन 4 ग्रेटर नोएडा

10- केंद्रीय विहार-2 सेक्टर 82 नोएडा

11- सेक्टर 55 नोएडा

12- स्काईटेक मैट्रोट सेक्टर 76 नोएडा

13- सेक्टर 34 नोएडा

14- सेक्टर 19 नोएडा

15- सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी नोएडा

16- सेक्टर 45 नोएडा

17- गांव तिलपता ग्रेटर नोएडा

18- निठारी सेक्टर 31

इस बीच, नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 129 होगई है वहीं अब तक 71 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब कुल 58 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

-- आईएएनएस

Created On :   27 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story