कोविड-19 : दिल्ली में 20 जगहें सील

Kovid-19: 20 places sealed in Delhi
कोविड-19 : दिल्ली में 20 जगहें सील
कोविड-19 : दिल्ली में 20 जगहें सील

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने बुधवार को बताया कि उसने राष्ट्रीय राजधानी के 20 ऐसे स्थानों को सील कर दिया है जो कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। इन इलाकों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला किया गया है। यह बीस इलाके पूरी तरह सील रहेंगे। यहां प्रशासन जरूरी वस्तुएं घर-घर पहुंचाएगा।

जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें गांधी पार्क, मालवीय नगर, मंडावली गली नंबर एक, पांडव नगर एच ब्लाक गली नंबर एक, खिचड़ीपुर गली नंबर 1-3, किशन कुंज एक्स गली नंबर चार, आईपी एक्सटेंशन के वर्धमान व मयूर ध्वज अपार्टमेंट, वसुंधरा एंक्लेव में मनसाना अपार्टमेंट, संगम विहार गली नंबर छह व अन्य शामिल हैं।

सिसोदिया ने कहा कि सदर इलाके में भी कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं। इसलिए इस इलाके को भी सील किया गया है।

Created On :   8 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story