कोविड-19 : नोएडा में 22 जांच रिपोर्ट नेगेटिव
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), 11 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में कोरोनावायरस के संदग्धिों की 22 जांच रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई, जिसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल नोएडा में कोरोना के कुल 64 मामले हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कुल 22 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, और सभी नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि अबतक जनपद में कोरोनावायरस केकुल 64 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 12 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
दोहरे ने बताया कि अन्य 52 संक्रमित लोगों का संबंधित चिकित्सालय में मानकों के अनुसार इलाज संभव कराया जा रहा है। नोएडा में कोरोना मरीजों के लिए 300 बेड तैयार किए गए हैं।
गौतमबुद्ध नगर में कुल 407 टीमें तैनात की गई हैं, जो कि लगभग 175929 घरों में विजिट कर चुकी हैं, और अभी तक 562783 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 516 यात्रियों को पहचाना गया है और सभी यात्रियों को सर्विलांस पर डाल दिया गया है।
Created On :   11 April 2020 7:30 PM IST