कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 137

Kovid-19: 3 new cases of corona in Gautam Buddha Nagar, total number 137
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 137
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 137

गौतमबुद्धनगर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 137 पहुंच गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 91 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 88 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जो तीन नए मामले सामने आए हैं, उसमें दो महिलाएं हैं। एक महिला 52 वर्षीय है वहीं दूसरी महिला 23 वर्षीय है और दोनों नोएडा सेक्टर 8 जेजे कॉलोनी की निवासी हैं। तीसरा मरीज 35 वर्षीय पुरुष है, जो नोएडा सेक्टर 122 का निवासी है।

बयान के अनुसार, इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 137 हो गई है। अब तक 81 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 56 कोरोना संक्रमित मरीजों का नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Created On :   29 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story