कोविड-19 : तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों के आने पर हरियाणा के 5 गांव सील

Kovid-19: 5 villages of Haryana sealed on arrival of foreigners associated with Tabligi Jamaat
कोविड-19 : तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों के आने पर हरियाणा के 5 गांव सील
कोविड-19 : तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों के आने पर हरियाणा के 5 गांव सील

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के ऐसे पांच गांवों की पहचान कर उन्हें सील कर दिया गया है, जहां तबलीगी जमात से जुड़े कुछ विदेशी लोग गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 693 नए मामले के बाद भारत में इसके मरीजों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं।

वहीं, पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि 25 हजार से अधिक तबलीगी जमात कार्यकताओं और उनके संपर्कों को एकांतवास में रखा गया है। हरियाणा के पांच गांव, जहां वे गए थे, उन्हें भी सील कर दिया गया है।

Created On :   6 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story