कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर में 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

Kovid-19: 8 patients discharged from hospital in Gautam Budh Nagar
कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर में 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी
कोविड-19 : गौतमबुद्ध नगर में 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

गौतमबुद्ध नगर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती आठ कोरोना मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार के उपरांत रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डीएम सुहास एल.वाई. और अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने सभी मरीजों को स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र और उपहार भेंट कर अस्पताल से विदा किया।

अस्पताल से जिन लोगों को छुट्टी दी गई, उनमें 82 साल की उर्मिला, 79 साल के गोपाल कपिल, तीन साल बालक वैदिक और छह दिन का एक नवजात शिशु भी शामिल है।

इसके साथ ही अब तक जिम्स में भर्ती कुल 35 कोविड-19 मरीजों में से 31 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया, यह सब संस्थान के नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. रश्मि उपाध्याय और उनकी टीम के उपचार और नर्सिग स्टॉफ की कड़ी मेहनत का फल है कि जिम्स से अब तक 31 मरीजों को ठीक कर उन्हें छुट्टी दी जा चुकी है। बाकी अन्य मरीजों की हालत भी स्थिर बनी हुई है तथा आशा है शीघ्र स्वस्थ होने के बाद उन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी।

डॉ. गुप्ता ने बताया, दिनांक 13 अप्रैल से संस्थान में भी कोविड-19 के नमूनों की जांच शुरू कर दी गई। संस्थान के अनुभवी संकाय सदस्य डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. हरमेश मनोचा और डॉ. वरुण गोयल इसके लिए लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर डीएम सुहास एल.वाई. ने संस्थान के निदेशक और उनकी टीम की सराहना की और सभी का आभार भी जताया।

डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, लोगों को कोरोना से घबराना नहीं चाहिए। सकारात्मक होकर ही कोरोना को हराया जा सकता है।

मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डॉ. शिखा सेठ ने बताया, वृद्धों, छोटे बच्चों और पहले से बीमार लोग अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें। कोई भी परेशानी होने पर तुरन्त चिकित्सक से परामर्श करें तनिक भी देर न करें।

जिले में अब कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है। वहीं अब तक 71 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। साथ ही अब कुल 44 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

Created On :   26 April 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story