कोविड-19 : भारत में 9,152 मामले, 308 लोगों की मौत

Kovid-19: 9,152 cases in India, 308 dead
कोविड-19 : भारत में 9,152 मामले, 308 लोगों की मौत
कोविड-19 : भारत में 9,152 मामले, 308 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9 हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी।

मंत्रालय ने सुबह 8 बजे के अपडेट में कहा, देश में अभी तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,152 है और महामारी के चलते 308 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 15 घंटों में 938 नए मामले सामने आए हैं और 35 मौतें दर्ज की गई हैं।

कुल संक्रमित मामलों में से वर्तमान में 7,987 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 856 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा एक मामले में संक्रमित व्यक्ति दूसरे देश में चला गया है।

एक दिन पहले रविवार शाम 5 बजे तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 273 मौत के आंकड़ों के साथ 7,409 थी।

भारत में कम से कम 72 विदेशी नागरिक महामारी से संक्रमित हैं। कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र (1,985), दिल्ली (1,154), तमिलनाडु (1,043) और राजस्थान (804) से सामने आए हैं।

Created On :   13 April 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story