कोविड-19 : भारत, 13 अन्य देशों के नागरिकों की कतर यात्रा पर प्रतिबंध

- कोविड-19 : भारत
- 13 अन्य देशों के नागरिकों की कतर यात्रा पर प्रतिबंध
नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। कतर ने नोवेल कोरोनावायरस (कोविड-19) के प्रकोप से बचने के लिए एहतियात के तौर पर भारत और अन्य 13 देशों के नागरिकों पर अस्थायी रूप से अपने देश में आने पर पाबंदी लगा दी है।
भारत के अलावा यह प्रतिबंध चीन, मिस्र, ईरान, इराक, लेबनान, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सीरिया और थाईलैंड से आने वाले लोगों पर लागू होगा। कतर ने इटली से आने-जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लगा दी है।
इस बीच कतर एयरवेज ने सोमवार को कहा कि वह भारतीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। कतर एयरवेज ने यह बात उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद कही, जिसमें बताया गया था कि कोरोनावायरस से संक्रमित यात्री 29 फरवरी को उनकी फ्लाइट में थे।
हाल ही में उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और केरल से चार और मामले सामने आने के बाद सोमवार तक भारत में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।
Created On :   9 March 2020 6:31 PM IST