कोविड-19 : डीएमआरसी ने स्टाफ को किया सतर्क, यात्रियों को भी करेंगे जागरूक

Kovid-19: DMRC alert staff, passengers will also be aware
कोविड-19 : डीएमआरसी ने स्टाफ को किया सतर्क, यात्रियों को भी करेंगे जागरूक
कोविड-19 : डीएमआरसी ने स्टाफ को किया सतर्क, यात्रियों को भी करेंगे जागरूक
हाईलाइट
  • कोविड-19 : डीएमआरसी ने स्टाफ को किया सतर्क
  • यात्रियों को भी करेंगे जागरूक

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) भी विशेष तौर पर एहतियात बरत रहा है। डीएमआरसी ने बुधवार को कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी स्टॉफ को सतर्क किया जा रहा है और इसके लिए कुछ खास निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेट्रो परिसर में अब पहले से ज्यादा साफ-सफाई की जाएगी।

इसके अलावा डीएमआरसी ने कोरोना वायरस के बारे में अंग्रेजी और हिंदी में क्या करें और क्या ना करें भी जारी किए हैं।

राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय, चांदनी चौक, नई दिल्ली जैसे बड़े स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन पर यह एडवाइजरी चलाई जाएगी। डीएमआरसी ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।

अब तक विश्व स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कुल 90,893 मामले आ चुके हैं और 3,110 मौतें हो चुकी हैं। सबसे अधिक मौत चीन में हुई हैं।

भारत में बुधवार तक 25 संक्रमणों की पुष्टि हो चुकी है।

Created On :   4 March 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story