कोविड-19 : फ्रांस में सोमवार को हुईं सबसे ज्यादा मौतें
पेरिस, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के हेल्थ मिनिस्टर ओलिवियर वेरन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी शुरू होने के बाद से देश में अब तक एक दिन में सबसे अधिक मौतें सोमवार को हुईं।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सोमवार को सभी अस्पतालों और केयर होम्स से कुल 833 मौतो के मामले सामने आने के बाद यहां कुल मौतों की संख्या बढ़कर 8,911 हो गई है, जिससे महामारी के चलते हुई मौतों के मामलों में इटली और स्पेन के बाद अब फ्रांस तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
वेरन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, यह खत्म नहीं हुआ है, इसका अंत अभी दूर है। हम इस महामारी के खत्म होने के छोर पर अभी नहीं पहुंचे हैं।
ये आंकड़े केवल 3 अप्रैल को नर्सिग और केयर होम्स में मरने वालों के है, जिन्हें दैनिक मौतों में शामिल किया गया है। ऐसे में फ्रांस की सरकार की आलोचना हो रही है, कहा जा रहा है कि अधिकारी प्रकोप से प्रभावित मामलों की पूरी संख्या का खुलासा नहीं कर रहे हैं।
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले 3 लाख 68 हजार 241 अमेरिका से सामने आए हैं, वहीं, फ्रांस कुल 98,948 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।
वेरन ने देश के स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इन्हें लड़ाई का हीरो करार दिया।
Created On :   7 April 2020 5:30 PM IST