कोविड-19 : बर्लिन में वैश्विक ऊर्जा शिखर बैठक स्थगित

Kovid-19: Global Energy Summit in Berlin postponed
कोविड-19 : बर्लिन में वैश्विक ऊर्जा शिखर बैठक स्थगित
कोविड-19 : बर्लिन में वैश्विक ऊर्जा शिखर बैठक स्थगित
हाईलाइट
  • कोविड-19 : बर्लिन में वैश्विक ऊर्जा शिखर बैठक स्थगित

बर्लिन, 10 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी की सरकार के निमंत्रण पर यहां इस महीने प्रस्तावित छठे बर्लिन एनर्जी ट्रांजिशन डॉयलॉग (बीईटीडी) के आयोजकों ने इस आयोजन को रद्द किए जाने की मंगलवार को घोषणा कर दी। यह कदम कोरोनावायर के प्रकोक के कारण उठाया गया है।

आयोजकों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जर्मनी और पूरी दुनिया के 75 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों और रिकॉर्ड संख्या में भागीदारों ने इस साल के सम्मेलन में भागीदारी की योजना बनाई थी।

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन आयोजन में प्रमुख भाषण देने वाली थीं। चार संघीय मंत्रियों ने भी इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी।

जर्मनी एनर्जी एजेंसी के मुख्य कार्यकारी, एंड्रियास कुहलमैन ने कहा, यह एक शर्मनाक और दुखद है, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम के आलोक में यह उचित भी है। यह खासतौर से दुनिया भर के लगभग 200 स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

Created On :   10 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story